Pink City Jaipur: एक ऐसा शहर जिसे पूरी दुनिया में अपनी राजसी ठाठबाठ के लिए जाना जाता हो। एक ऐसा शहर जिसकी एक अलहदा सांस्कृतिक पहचान हो। एक ऐसा शहर जहां ऊंट और रेगिस्तान हो। वहां भला कौन ऐसा होगा जो नहीं जाना चाहता हो? शायद ही कोई ऐसा हो जिसकी इच्छा जयपुर घूमने की नहीं हो। इस शहर का जिक्र आते ही मन गुलाबी हो उठता है। जयपुर का इतिहास, स्थापत्य, बदलाव और खूबसूरत दर्शनीय स्थल मुझे हर चीज प्रभावित करती है। वैसे तो इस शहर में अक्सर आना जाना लगा रहता है लेकिन इस बार मैंने इसे एक सैलानी की दृष्टि से देखा और समझने का प्रयास किया। यहां का खानपान, यहां की संस्कृति, यहां की घूमने टहलने की जगहें हर चीज देखी और उससे भी कहीं खूबसूरत पाया।
यह भी पढ़ें : रेत के सुनहरे टीलों पर बसा खूबसूरत शहर जैसलमेर
जयपुर के पर्यटन स्थल
जयपुर के बाजारों में जो रौनक़ है वह आपको कहीं और देखने को नहीं मिलेगी। सभी दुकानें बहुत ख़ूबसूरत नज़र आती हैं और रंग बिरंगे सजावटी सामानों से भरी दिखाई देती हैं। इस जगह पर आपको तरह तरह के हथकरघा उत्पाद के साथ बहुमूल्य पत्थर जिनकी बाज़ार में बहुत माँग है ख़ूब दिखाई देते हैं। हस्तकला का जो इस जगह पर क्रेज़ है वह कहीं और नहीं मिलेगा। इस जगह पर आपको मीनाकारी और राजस्थानी चित्रकला का अद्भुत रंग देखने को मिलेगा। प्रसिद्ध बाजारों में जौहरी बाजार, बापू बाजार, नेहरू बाजार, चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार और एम.आई. रोड़ के साथ लगे बाजार हैं। इस बार हम गुलाबी शहर जयपुर (Pink City Jaipur) के कुछ ऐसे पर्यटन स्थलों की बात करेंगे जो आपके सफर को यादगार बना दे।
यह भी पढ़ें : राजस्थान का श्रापित गांव कुलधरा जो कभी नहीं बस पाया
सिटी पैलेस जयपुर
गुलाबी शहर जयपुर (Pink City Jaipur) के पुराने नगर के बीचोंबीच राजस्थानी व मुगल शैलियों की मिश्रित सिटी पैलेस एक पूर्व शाही निवास है। जिन परिवारों ने पीढ़ी-दर-पीढ़ी राजाओं की सेवा की है वे लोग गाइड के रूप में अभी भी इस महल में काम करते है। पैलेस में एक संग्राहलय है जिसमें राजस्थानी पोशाकों व मुगलों तथा राजपूतों के हथियार का बढ़िया संग्रह हैं। इसमें प्राचीन समय की चीज़ों का बहुत ही अच्छे से संग्रह किया गया है।
जयपुर का जंतर मंतर
जयसिंह की पांच वेधशालाओं में से जयपुर का जंतर मंतर सबसे विशाल है। इस वेधशाला का जटिल यंत्र, विन्यास और आकार वैज्ञानिक तरीक़े से तैयार किया गया है। इस विश्वप्रसिद्ध वेधशाला के महत्व को देखते हुए 2012 में यूनेस्को की विश्व धरोहरों में शामिल किया गया है। यह हमारे देश की खगोलविज्ञान की अमूल्य उपलब्धियों में से एक है। इस वेधशाला में कई ऐसे यंत्र लगे हुए हैं जो आजके तकनीकी युग को चुनौती देते जान पड़ते हैं।
यह भी पढ़ें : रेत के सुनहरे टीलों पर बसा खूबसूरत शहर जैसलमेर
हवामहल जयपुर
हवा महल राजपूत स्थापत्य का मुख्य प्रमाण चिन्ह है। यह महल पुरानी नगरी की मुख्य गलियों के साथ यह पांच मंजिली इमारत गुलाबी रंग में अर्धअष्टभुजाकार और परिष्कृत छतेदार बलुए पत्थर की खिड़कियों से सुसज्जित है। शाही स्त्रियां शहर का दैनिक जीवन व शहर के जुलूस देख सकें इसी उद्देश्य से इमारत की रचना की गई थी। हवा महल में कुल 953 खिड़कियाँ हैं जोकि अपने आपमें एक आकर्षण प्रस्तुत करती हैं।
अल्बर्ट हॉल म्यूज़ियम
गुलाबी नगर जयपुर (Pink City Jaipur) में अल्बर्ट एडवर्ड के नाम पर बना यह संग्रहालय बहुत-सी अद्भुत चीज़ों का केंद्र है। यहां आपको भारत के अलग-अलग भागों की चित्र कला देखने को मिलेगी। यह भारत की कला और संस्कृति के बारे में जानने का सबसे प्राचीन स्थान है और इसलिए इसका अलग महत्व है। यहां मिस्र की ममी भी है जो कुछ वक्त से लोगों के बीच काफी चर्चा में है। ये जयपुर के सबसे सुन्दर दर्शनीय स्थल में से है।
यह भी पढ़ें : एशिया का एकलौता जीवित क़िला
झालाना लैपर्ड कंज़रवेशन रिज़र्व
गुलाबी शहर जयपुर (Pink City Jaipur) अपने विविध वन्य जीवों के लिए मशहूर है जिसमें बाघ, चीता, तेंदुए, हाथी, आदि शामिल है। जयपुर में यहाँ आकर आप सफारी कर सकते हैं। यहां आपको तेंदुए व चीते अवश्य देखने को मिलेंगे। 20 वर्ग किमी में फैला यह क्षेत्र प्राचीन समय में शिकार का अड्डा हुआ करता था। जो अब चर्चित दर्शनीय स्थल बन चुका है। यहां आप खुली हुई जिप्सी में भी गाईड के साथ सफर कर सकते हैं।
सैंट्रल पार्क जयपुर
यह सैंट्रल पार्क गुलाबी नगर जयपुर (Pink City Jaipur) के सबसे बड़े व रंगीन पार्कों में से एक है। जयपुर के हृदय में बसा यह पार्क 5 किमी लंबा है। यहां आपको प्रकृति के हर रंग देखने का अवसर मिलेगा। कुछ विलुप्त पक्षियों को आप यहां वहां उड़ते देखेंगे, उनकी चहचहाट से वातावरण झंकृत हो जाता है। यहां का एक और मुख्य आकर्षण है भारत का सबसे ऊंचा तिरंगा व एक सुंदर मंदिर। यहां मौजूद झण्डा 206 फीट ऊंचा है।
जयपुर का वर्लड ट्रेड पार्क
गुलाबी नगर जयपुर (Pink City Jaipur) का मशहूर शॉपिंग व मनोरंजक स्थल जो आपको अपने भव्य आकार से अचंभित कर देगा। यह एक 11 मंज़िला इमारत है जो दो ब्लॉक में विभाजित है। यह पार्क 52 एकड़ बड़े क्षेत्र में फैला हुआ है। यहाँ 500 कपड़ों के स्टोर हैं जिनमें हर तरह के कपड़े आपको मिल जाऐंगे। यहां एक बड़ा फूड कोर्ट है जहां बैठकर आप स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ़ उठा सकते हैं और सिनेमाघर आदि है।
गोविंद देवजी का मंदिर
यह भगवान कृष्ण का जयपुर का सबसे प्रसिद्ध और बिना शिखर वाला एक मंदिर है। यह गुलाबी नगर जयपुर (Pink City Jaipur) के चन्द्रमहल के पूर्व में बने जय-निवास बगीचे के मध्य अहाते में स्थित है। संरक्षक देवता गोविंदजी की मूर्ति पहले वृंदावन के मंदिर में स्थापित थी जिसको सवाई जयसिंह द्वितीय ने अपने परिवार के देवता के रूप में यहाँ पुनः स्थापित किया था। इस मंदिर में पहुंचकर आपको एक अद्भुत शांति का अनुभव होगा।
रामनिवास बाग जयपुर
गुलाबी नगर जयपुर (Pink City Jaipur) में स्थित रामनिवास बाग एक चिड़ियाघर, पौधघर, वनस्पति संग्रहालय से युक्त एक हरा भरा विस्तृत बाग है। बाढ़ राहत परियोजना के अंतर्गत सवाई राम सिंह द्वितीय ने इसे बनवाया था। सर विंस्टन जैकब द्वारा रूपांकित, अल्बर्ट हाल जो भारतीय वास्तुकला शैली का परिष्कृत नमूना है, जिसे बाद में उत्कृष्ट मूर्तियों, चित्रों, सज्जित बर्तनों, प्राकृतिक विज्ञान के नमूनों, इजिप्ट की एक ममी और फारस के प्रख्यात कालीनों से सुसज्जित कर खोला गया।
खाटू श्याम मंदिर
गुलाबी नगर जयपुर (Pink City Jaipur) के पास सीकर में स्थित खाटू श्याम जी का मंदिर भारत देश में कृष्ण भगवान के मंदिरों में सबसे ज्यादा लोकप्रिय मंदिर है। खाटू श्याम जी को कलयुग का सबसे मशहूर भगवान माना जाता है। यह मंदिर जयपुर शहर के पास स्थित एक प्रमुख मंदिर है जिसके बारे में बताया जाता है कि यहां पर भक्त जो भी मांगते है उसको श्याम बाबा जरुर पूरा करते हैं। अगर आप जयपुर शहर की यात्रा करने जा रहे हैं तो खाटू श्याम मंदिर के दर्शन करने के लिए अवश्य जायें।
लक्ष्मी नारायण मंदिर
जयपुर की सबसे लोकप्रिय जगहों में शामिल लक्ष्मी नारायण मंदिर एक बहुत ही ख़ूबसूरत पर्यटन स्थल है। मोती डूंगरी नामक एक छोटी सी पहाड़ी पर एक महल बना हुआ है। इसी जगह पर स्थित है एक प्राचीन शिवालय जो वर्ष में सिर्फ़ एक बार शिवरात्रि के दिन आमजन के लिए खोला जाता है। यह किलानुमा महल स्कॉटलैण्ड में स्थित एक क़िले का नमूना कहा जाता है। इसी पहाड़ी की तलहटी में गणेश भगवान का मंदिर और लक्ष्मी नारायण मंदिर है।
आमेर महल जयपुर
आमेर का क़िला भी जयपुर (Pink City Jaipur) के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल में आता है। यह जयपुर के इतिहास का एक बहुत ही ख़ूबसूरत नमूना है जिसे देखने के लिए देश के कोने कोने से पर्यटक आते हैं। दो शताब्दी पूर्व में बने इस क़िले के निर्माण का श्रेय राजा मान सिंह और उनके खंडन को जाता है। इस जगह पर जाकर पर्यटक महलों, मंडपों, बगीचों और मंदिरों को देखने का आनंद ले सकते हैं। इसी जगह पर मावठा झील भी स्थित है जोकि काफ़ी ख़ूबसूरत है।
जयपुर का जयगढ़ किला
जयगढ़ किला भारत के गुलाबी शहर जयपुर (Pink City Jaipur) का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है, जो शहर में ‘चील का तेला’ पहाड़ियों के शीर्ष पर स्थित एक बेहद भव्य संरचना है। इस खूबसूरत संरचना को 1726 में आमेर किले की सुरक्षा के लिए सवाई राजा जय सिंह द्वितीय द्वारा बनवाया गया था। इस किले में एक तोप है जिसे दुनिया की सबसे बड़ी तोप होने का श्रेय दिया जाता है। इस जगह पर आकर सैलानी पूरे जयपुर शहर का नज़ारा देख सकते हैं।
जल महल जयपुर
जल महल जयपुर में स्थित शहर की भीड़-भाड़ से दूर एक शानदार और शांत जल में स्थित महल है। जल महल जयपुर शहर का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है जो पुराने समय में महाराजाओं के लिए शूटिंग लॉज था। यह महल दुनिया भर के पर्यटकों को अपनी खूबसूरती की वजह से आकर्षित करता है। आपको बता दें कि इस किले के अंदर भले ही प्रवेश निषिद्ध है, लेकिन इसकी दूर से एक झलक ही पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए काफी है।
रामगढ़ झील जयपुर
इस गुलाबी नगर जयपुर (Pink City Jaipur) शहर से 30-35 किलोमीटर दूर एक बहुत ही ख़ूबसूरत झील स्थित है जिसे रामगढ़ झील के नाम से जाना जाता है। शहर के उत्तर पूर्व में स्थित सी झील का निर्माण ख़ूबसूरत पहाड़ी के बीच कृत्रिम रूप से किया गया है। इस जगह पर जाकर आपको शांति और सकून की अनुभूति होगी। मानसून के समय इस जगह पर लोग जमवा माता मंदिर के दर्शन, पुराने किले के खंडहर डेसजने और पिकनिक मानने के लिए आते हैं।
जयपुर का नाहरगढ़ किला
नाहरगढ़ किला जयपुर का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है जो शहर की कई अनगिनत महलों और सुंदर ऐतिहासिक इमारतों में से एक है। यह किला एक पर्यटन स्थल के तौर पर जयपुर शहर के शानदार और समृद्ध इतिहास को बताता है। आमेर किले और जयगढ़ किले के साथ मिलकर खड़ा यह क़िला देश भर से आने वाले सैलानियों को अपनी तरफ़ लुभाता है। जयपुर की यात्रा पर आने वाले सैलानी इस जगह पर आते ही आते हैं।
पुराना शहर जयपुर
कभी राजाओं, हस्तशिल्पों व आम जनता का आवास आमेर का पुराना क़स्बा अब खंडहर बन गया है। जिसे लोग पुराना शहर जयपुर के नाम से जानते हैं। यह जगह पुरानी होने के बावजूद देश भर से आने वाले सैलानियों को अपनी तरफ़ खिंचती है। इस जगह पर आकर आप जगत शिरोमणि मंदिर, कृष्ण मंदिर, सीढ़ियों वाला कुआँ और कुण्ड देश सकते हैं जोकि पुराने समय के जयपुर के इतिहास की कहानी कहते जान पड़ते हैं।
जयपुर का गलताजी मंदिर
गलताजी मंदिर जयपुर के रीगल शहर के बाहरी क्षेत्र में स्थित एक प्रागैतिहासिक हिंदू तीर्थ स्थल है। यह मंदिर पवित्र कुंड, मंडप और प्राकृतिक झरने की वजह से जयपुर की यात्रा करने आने वाले पर्यटकों को काफी आकर्षित करता है। यह मंदिर एक पहाड़ी इलाके के दिल में स्थित है, जो एक खूबसूरत घाट से घिरा है। इस जगह की ख़ूबसूरती लोगों को अपनी तरफ़ आकर्षित करती है और जयपुर आने वाले पर्यटक इस जगह पर जाना पसंद करते हैं।
जयपुर का खानपान और ठहराव
गुलाबी नगर जयपुर (Pink City Jaipur) में खानपान की अपनी एक संस्कृति है। इन तमाम जगहों को देखने के अलावा आप यहां के लजीज व्यंजनों का स्वाद लेना नहीं भूले नहीं तो आपकी यात्रा अधूरी रह जाएगी। राजस्थानी थाली जो कि पूरी दुनिया में फेमस है इस जगह पर आकर खाना तो बिलकुल भी नहीं भूले। इस शहर में रहने की कोई समस्या नहीं है। यहां हर तरह के, हर बजट की रहने की जगहें आपको मिल जाएंगी।
जयपुर कब और कैसे जाएं
जयपुर में गर्मी बहुत ज्यादा पड़ती है इसलिए गर्मी के मौसम में जाने से बचे। सर्दी और बरसात के मौसम में इस शहर की रौनक देखते ही बनती है। जनवरी, फरवरी, मार्च सबसे उपयुक्त समय रहेगा जयपुर घूमने के लिए। यह शहर सभी तरह के सुख सुविधाओं से जुड़ा हुआ है तो आप अपनी सुविधा के मुताबिक ट्रेन, बस, हवाई जहाज जैसे चाहे वैसे पहुंच सकते हैं।
दोस्तों, आशा करता हूं कि यह लेख आप लोगों को पसंद आया होगा। मेरी कोशिश हर दिन आपको कुछ नया देने की रहती है। आपको लेख पढ़कर कैसा लगा स्ट्रोलिंग इंडिया और अपने इस घुमंतू दोस्त के साथ जरूर बाटें।
हमसे संपर्क करें : अगर आप कोई सूचना, लेख, ऑडियो-वीडियो या सुझाव हम तक पहुंचाना चाहते हैं तो इस ईमेल आईडी पर भेजें: indiastrolling@gmail.com