Menu
कवर स्टोरी / मार्गदर्शन

बजट ट्रिप के लिहाज़ से 12 टॉप बैकपैकर हॉस्टल

top travel Hostels

Travel Hostels: भारत में बैकपैकिंग का चलन नया है। हॉस्टल का तो और भी ज्यादा नया। हमारे मन में घूमने का ख्याल आते ही ध्यान इस बात पर जाता है कि खर्च कितना आएगा? दरअसल, हम सब बजट ट्रिप करना यानि कि कम से कम पैसे में घूमना चाहते हैं। यानि की बैकपैकिंग करना चाहते हैं। बजट ट्रिप अथवा बैकपैकिंग के कई फायदे हैं। एक तो पैसे कम खर्च होते हैं, दूसरा आपको ज्यादा से ज्यादा एक्सप्लोर करने का मौका मिलता है। इसीलिए मुझे बजट ट्रिप बहुत ज्यादा पसंद है।

आप भी अगर मेरी तरह सोलो ट्रेवल हैं। बजट ट्रिप करना पसंद करते हैं तो आज मैं आपको कुछ ऐसे हॉस्टल के बारे में बताने जा रहा हूं जहां पर आप सुविधाओं से समझौता किये बिना सस्ती और अच्छी जगह पर रह सकते हैं। इन सभी जगहों पर आपको विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेगी और प्रतिदिन खर्च 500 रुपये से भी कम पड़ेगा।

इन सभी हॉस्टल में मैं रुक चूका हूं। मेरा अनुभव बहुत ही शानदार रहा है। यह हॉस्टल लड़के-लड़कियों दोनों के लिए समान रूप से सहज और पूरी तरह से सुरक्षित हैं। अगर पहली बार आप हॉस्टल में रहने जा रहे हैं तो आपको किसी भी चीज को लेकर कोई झिझक नहीं होनी चाहिए। आपको इस जगह पर बहुत ही फ्रेंडली माहौल मिलेगा। इस ब्लॉग में बैकपैकर हॉस्टल यानि की ट्रैवेल हॉस्टल (Travel Hostels) के बारे में बात करूंगा।

विषय- सूची

    बैकपैकर हॉस्टल क्या है?

    ट्रैवल हॉस्टल (Travel Hostels) ठहरने की एक ऐसी जगह होती है जहां पर बहुत सारे लोग एक ही हॉल में रहते हैं। यह पूरी तरह से यात्रियों के अनुकूल और बजट फ्रेंडली होती है। इस जगह पर आपको तरह-तरह की एक्टिविटी करने का मौका मिलता है। इस जगह पर आप ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिलते हैं। आप ज्यादा से ज्यादा एक्सप्लोर करते हैं। आधुनिक बैकपैकर हॉस्टल अब विचारों की साझेदारी, मित्रता, यात्रा में एक दूसरे का समर्थन और खोज के आदान-प्रदान का जरिया बन चुके हैं।

    बैकपैकर हॉस्टल का इतिहास

    ट्रैवल हॉस्टल (Travel Hostels) का इतिहास 1909 से पहले का है। ऐसा बताया जाता है कि एक जर्मन शिक्षक रिचर्ड शिरमन ग्रामीण इलाकों के बारे में अध्ययन के लिए स्कूली बच्चों के समूह को लेकर गए थे। बर्फ़बारी की वजह से रुकने के लिए जगह की आवश्यकता महसूस हुई और उन्हें एक स्कूल में शरण लेनी पड़ी। खाना-पीना-बिस्तर आदि जरुरी चीजों का इंतजाम ग्रामीणों ने किया। रिचर्ड शिरमन को यह तरीका अच्छा लगा और उसी वक़्त हॉस्टल की आवश्यकता को उन्होंने पहचाना। यह वह पहले व्यक्ति थे जिसने स्कूल के भवन में पहला हॉस्टल खोला।

    भारत के विश्वस्तरीय हॉस्टल

    देश में बहुत सारे ट्रैवल हॉस्टल (Travel Hostels) आ गए हैं। जैसे जैसे घुमक्कड़ी को लेकर लोगों में क्रेज बढ़ रहा है वैसे-वैसे ही इनकी संख्या भी बढ़ रही है। इंसान कहीं भी रहे सबसे प्रमुख विषय सुरक्षा का होता है। साथ ही हमें चाह होती है कि अच्छा माहौल और उत्कृष्ट सुविधा मिल सके। यह सभी हॉस्टल अच्छे हैं। आप अपनी यात्रा के दौरान इन जगहों पर ठहर सकते हैं।

    जॉस्टल / Zostel

    जॉस्टल भारत की पहली और सबसे अच्छी बैकपैकर हॉस्टल चेन है जो पूरे देश में फैली हुई है। यह अपने यहां आने वाले लोगों को एक अच्छा माहौल देने के साथ ही साथ खोज का बेहतरीन विकल्प देती है। सभी हॉस्टल बहुत अच्छे से डिज़ाइन होते हैं। यह महज 500 रुपए में एक रात के लिए लॉन्ड्री सर्विसेज, टीवी, इंटरनेट, लाइब्रेरी जैसे सुविधाओं वाले हॉस्टल की सुविधा ऑफर करती है। इस ट्रैवल हॉस्टल (Travel Hostels) की शुरुआत आईआईएम कोलकाता से ग्रेजुएट पवन नंदा ने महज़ 20 लाख की लागत से अपने छह दोस्तों के साथ मिलकर किया था। वर्तमान में यह देशी फ्लेवर के साथ विश्वस्तरीय सुविधा देने के लिए जानी जाती है।

    किराया : ₹ 499 रुपये से शुरू

    बैकपैकर पांडा / Backpaker Panda

    बैकपैकर पांडा ट्रैवल हॉस्टल (Travel Hostels) भी देश के कई शहरों में खुला हुआ है। यह ठहरने के लिहाज से बैकपैकरों के लिए काफी अच्छा है और कई तरह के विकल्प देता है। इस जगह पर आप हॉस्टल में रुकने के साथ ही साथ अच्छे प्राइवेट कमरे भी ले सकते हैं। कमरों में वह सभी सुविधाएं हैं, जो एक सस्ते और आरामदायक यात्रा के लिए जरूरी होती हैं। इस जगह पर रुककर आपको महसूस होगा कि इतने कम पैसे में भी इतनी अच्छी सुविधा भला कैसे मिल सकती है। बैकपैकर पांडा अभी मनाली, उदयपुर, मुंबई और जयपुर जैसी जगहों पर काम आपको मिल जायेगा।

    किराया : ₹ 279 रुपये से शुरू

    बंजारा हॉस्टल /Banjara Hostel

    यह उदयपुर में ठहरने के लिहाज से काफी अच्छा ट्रैवल हॉस्टल (Travel Hostels) है। अपने मेहमानों को काफी अच्छे से रखता है। मल्टी-क्यूजीन रेस्त्रां को बहुत ही अच्छी तरह बनाया गया है। आप यदि खाने पीने के शौक़ीन हैं तो पूरा दिन अलग-अलग तरह के व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं। दूसरी ओर, अगर आप चलते-फिरते किसी चीज की तलाश कर रहे हैं, तो हॉस्टल का ट्रिप कैफे भी है। यह आपको अन्य व्यंजनों के बीच ताजा कॉफी, बर्गर, सैंडविच, बेकरी आइटम परोसता है।

    किराया: ₹ 349 से शुरू

    मुस्टैश हॉस्टल / Moustache Hostel

    इस जगह पर बाहर से लेकर हॉस्टल के अंदर तक की सजावट बहुत ही पारंपरिक तरीके से की गई है। इस जगह पर पहुंचकर बहुत ही अच्छा महसूस होता है। ठहरने के लिए यह एक उपयुक्त विकल्प के रूप में जानी जाती है। इस जगह पर शहर के इतिहास की पूरी जानकारी हर एक कर्मचारी को होती है। मुस्टैश हॉस्टल (Travel Hostels) अभी जयपुर, आगरा, उदयपुर, वाराणसी, ऋषिकेश, जैसलमेर और पुष्कर जैसी तक़रीबन दर्जन भर जगहों पर स्थित हैं। इस जगह पर रहते हुए योग सेशन, कुकिंग क्लासेज करने के साथ आप पैदल यात्रा जैसे कार्यक्रम बना सकते हैं।

    किराया : ₹ 300 रुपये से शुरू

    मडहाउस हॉस्टल / Mudhouse Hostel

    तीर्थन घाटी के एक गांव जीभी में स्थित एक्सपेरिमेंटल लिविंग प्रोजेक्ट द्वारा संचालित मडहाउस हॉस्टल (Travel Hostels) आपको समान विचारधारा वाले यात्रियों के समुदाय के साथ रहने का अवसर देता है। आपको प्रकृति के करीब लाता है, और साथ ही, आपके लिए एक छुट्टियों को यादगार बनाने के लिए आधुनिक और आरामदायक सुविधाएँ देता है। बर्फ़ से ढकी वादियों, घने जंगल, दूर-दूर तक हरे-हरे मैदान, झीलें और नदियां देखने का मन हो और आप नेचर को करीब से जानने की इच्छा रखते हैं तो हिमाचल में स्थित इस हॉस्टल में चले जाइये। यह आपको स्थानीयता का अच्छा अनुभव कराएगा।

    किराया : ₹ 500 रुपये से शुरू

    द लॉस्ट ट्राइब / The Lost Tribe

    यह ट्रैवल हॉस्टल (Travel Hostels) हिमाचल प्रदेश और गोवा में स्थित है। यह अपने यहां आने वाले यात्रियों को ठहरने के लिए अच्छा विकल्प देता है। पहाड़ों और सेब के बागों से घिरे, द लॉस्ट ट्राइब हॉस्टल में पहुंचकर एक तरह की शांति और सकून की अनुभूति होती है। यह उन लोगों को काफी पसंद आती है जो लोग जो प्रकृति के बीच में घूमना चाहते हैं, बहती नदियों और झरनों की आवाज़ सुनते हैं, और लुभावने पहाड़ी दृश्यों के लिए भटकते रहते हैं। यह हॉस्टल डॉर्म और कमरे दोनों तरह की सुविधाएं देता है।

    किराया : ₹ 300 रुपये से शुरू

    क्रैशपैड हॉस्टल / CrashPad hostel

    क्रैशपैड राजस्थान के जयपुर, जोधपुर और जैसलमेर जैसे कुछ लोकप्रिय शहरों में स्थित है। यह यात्रियों के लिए डॉर्म और निजी कमरे दोनों तरह की सुविधाएं प्रदान करता है। यह कमरे आमतौर पर भारत के लोकप्रिय शहर को चित्रित करने वाली थीम पर डिज़ाइन किये होते हैं। इस जगह का माहौल आपको बहुत पसंद आएगा। इन हॉस्टल्स में सभी आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। यह सभी मुख्य शहर में होने के साथ साथ पर्यटन स्थलों के नजदीक होते हैं।

    किराया : ₹ 250 रुपये से शुरू

    बंकीकार्ड उदयपुर / Bunkyard Udaipur

    यह यात्रियों को ठहरने के लिहाज से एक बहुत ही सुन्दर और आकर्षक ट्रैवल हॉस्टल (Travel Hostels) है। बंकीकार्ड उदयपुरकी साजो सज्जा आपको काफी पसंद आएगी। यहां आपको आरामदायक डॉर्मिटरी के साथ ही साथ काफी बड़ा कॉमन एरिया मिलेगा जहां आप बेफिक्री से अपनी छुट्टियों का लुत्फ़ उठा सकते हैं। इस जगह पर आपको रेस्तरां और एक खुली छत भी मिलती है। यह यात्रियों को अपने यहां ठहराने के साथ साथ किराए पर वाहन और साइकिल भी उपलब्ध करता है। पर्यटन और घुड़सवारी जैसी गतिविधियों के लिए भी लोग इस जगह पर आते हैं।

    किराया : ₹ 300 से शुरू

    नटूरा आश्रम /Natura Ashram

    नटूरा आश्रम एक सामुदायिक स्थान है। इस जगह पर बुनियादी सुविधाओं के साथ यात्रियों को रहने की सस्ती और अच्छी सुविधा मिलती है। पांडिचेरी और इसके आसपास की परियोजनाओं में काम करने वाले लोग इस जगह पर आकर लम्बे समय तक रुकते हैं। ट्रैवल हॉस्टल (Travel Hostels) में मूल फर्नीचर, मुफ्त वाई-फाई, एक कैंटीन से सुसज्जित डॉर्मिटरी मिलती है। यह घर पर पकाया जाने वाला दक्षिण भारतीय भोजन और साइकिल किराए पर प्रदान करता है। यदि आप पांडिचेरी में एक नो-फ्रिल जगह की तलाश कर रहे हैं जो आपके बजट को फिट करता है, तो यह वह जगह है जहां आपको जाना चाहिए।

    किराया : ₹ 200 से शुरू

    अंतर्राष्ट्रीय यात्री छात्रावास / International Travellers’ Hostel

    यह ट्रैवल हॉस्टल (Travel Hostels) कभी नेपाल की रानी का ग्रीष्मकालीन घर हुआ करता था। औपनिवेशिक शासन के बाद इसे नीलाम कर दिया गया था। वही परिवार अभी भी इस हॉस्टल को चलाता है। भव्य अपने यहां आने वाले यात्रियों को मुफ्त वाई-फाई, वाशिंग मशीन, निजी लॉकर्स, एक साझा रसोईघर, एक अच्छी तरह से सुसज्जित मनोरंजन कक्ष जैसी सुविधा प्रदान करता है। इस जगह पर आकर आपको बहुत अच्छा महसूस होगा और यहां रहते हुए वाराणसी जैसी अद्भुत जगह को आप एक्स्प्लोर कर पाएंगे।

    किराया : ₹ 200 से शुरू

    जुगाड़ दिल्ली / Jugaad, Delhi

    यह सुंदर ट्रैवल हॉस्टल (Travel Hostels) अपने नाम के विपरीत काफी अच्छा काम करता है। सरोजिनी नगर और हौज़खास विलेज जैसे शहर के सबसे व्यस्तम जगहों पर स्थित है। यह पर्यटक स्थलों की जानकारी से भरपूर अपने यहां आने वाले यात्रियों को ठहरने की सुविधा देता है। इस जगह पर पहुंचकर आपको अच्छा लगेगा। इस जगह पर कमरों के नाम ऐतिहासिक स्मारकों (महरौली, लोधी, सिरी आदि) के नाम पर रखे गए हैं। यह आपको एक खुली छत और सभी तरह की आधारभूत सुविधाएं देता है।

    किराया : ₹ 500 से शुरू होती हैं।

    रोडहाउस हॉस्टल / Roadhouse Hostel

    यह ट्रैवल हॉस्टल (Travel Hostels) स्कूल के दोस्तों के एक समूह द्वारा 2014 में शुरू किया गया था। वर्तमान में यह जयपुर, वाराणसी और पूरे गोवा में काम कर रहा है। रोडहाउस बैकपैकर्स हॉस्टल वातानुकूलित डॉर्मिटरीज़ में बेड की सुविधा प्रदान करता है। इस जगह पर आपको मुफ्त वाई-फाई के साथ एक आरामदायक कॉमन रूम, एक पुस्तकालय और एक प्लेस्टेशन मिलता है। साथ ही साथ यह हॉस्टल कई तरह की एक्टिविटी भी कराता है।

    कीमतें ₹ 400 से शुरू होती हैं।

    travel writer sanjaya shepherd लेखक परिचय

    खानाबदोश जीवन जीने वाला एक घुमक्कड़ और लेखक जो मुश्किल हालातों में काम करने वाले दुनिया के श्रेष्ठ दस ट्रैवल ब्लॉगर में शामिल है। सच कहूं तो लिखने और घूमने के अलावा और कुछ आता ही नहीं। इसलिए, वर्षों से घूमने और लिखने के अलावा कुछ किया ही नहीं। बस घुम रहा हूं।