इस्तेमाल की शर्तें
स्ट्रोलिंग इंडिया डॉट कॉम वेबसाइट का उपयोग करते हुए आप निम्नलिखित नियम व शर्तों से बंधे होते हैं जो पहली बार स्ट्रोलिंग इंडिया डॉट कॉम का उपयोग करते ही आप पर लागू हो जा जाती हैं।
स्ट्रोलिंग इंडिया डॉट कॉम का उपयोग
आप इस बात से सहमत हैं कि आप स्ट्रोलिंग इंडिया डॉट कॉम का उपयोग सिर्फ़ वैध कार्यों के लिए करेंगे और इसका उपयोग इस तरह से करेंगे कि इससे किसी अन्य के अधिकारों का हनन न होता हो, किसी अन्य को स्ट्रोलिंग इंडिया डॉट कॉम देखने और उसका आनंद लेने में बाधा न पहुँच रही हो। इस व्यवहार में किसी को तंग करना, किसी के लिए तनाव पैदा करना, अभद्र या अश्लील सामग्री भेजना या साइट में बाधा पहुँचाना शामिल है।
बौद्धिक संपदा
स्ट्रोलिंग इंडिया डॉट कॉम पर प्रदर्शित सामग्री की कॉपीराइट, ट्रेडमार्क, डिज़ाइन राइट्स, पेटेंट और दूसरे बौद्धिक संपदा अधिकार बीबीसी के और इसके अन्य लाइसेंसधारकों के पास सुरक्षित हैं। किसी को भी इसके नकल, पुनर्प्रकाशन, सामग्री को अलग-अलग करने, डाउनलोड करने, पोस्ट करने, प्रसारित करने, सार्वजनिक करने का अधिकार नहीं है।
आप स्ट्रोलिंग इंडिया डॉट कॉम का उपयोग अपने लिए और ग़ैर व्यावसायिक कार्यों के लिए कर सकते हैं। आप इस बात पर सहमत हैं कि आप स्ट्रोलिंग इंडिया डॉट कॉम की सामग्री का उपयोग अपने व्यक्तिगत और ग़ैर व्यावसायिक कार्यों के अलावा किसी भी तरह से नहीं करेंगे जिसमें सामग्री को बदलना या इसके किसी सृजनात्मक सामग्री का उपयोग दूसरी तरह से करना शामिल है। स्ट्रोलिंग इंडिया डॉट कॉम की किसी भी सामग्री का कोई और उपयोग करने के लिए पहले लिखित अनुमति लेना आवश्यक है।
स्ट्रोलिंग इंडिया डॉट कॉम या किसी तीसरी पार्टी का नाम और इसका लोगो और उसकी कोई भी सामग्री कॉपीराइट, डिज़ाइन राइट और ट्रेड मार्क के तहत आते हैं और इसका अधिकार स्ट्रोलिंग इंडिया डॉट कॉम या किसी तीसरी पार्टी के पास है. इसका किसी भी तरह से उपयोग कॉपीराइट, डिज़ाइन राइट और ट्रेड मार्क का उल्लंघन माना जाएगा।
स्ट्रोलिंग इंडिया डॉट कॉम में प्रतिभागिता
लिखित सामग्री से लेकर तस्वीरों, ऑडियो और वीडियो तक कोई भी सामग्री यदि आप स्ट्रोलिंग इंडिया डॉट कॉम को भेजते हैं या साझा करते हैं तो आप इसका इस बात से सहमत होते हैं कि बीबीसी इसका उपयोग बिना भुगतान किए किसी भी तरह से, दुनिया भर में बीबीसी की किसी भी सेवा में कर सकती है। (जिसमें संशोधन और संपादकीय कार्यों के लिए उपयोग के अनुरूप बनाना शामिल है। विशेष परिस्थितियों में बीबीसी आपकी सामग्री को किसी तीसरी पार्टी को भी दे सकती है।
* आपकी सामग्री पर आपका कॉपीराइट बना रहेगा और स्ट्रोलिंग इंडिया डॉट कॉम को दिया गया अधिकार एकाधिकार नहीं होगा यानी आप इस सामग्री का उपयोग कहीं भी करते रह सकेंगे और किसी दूसरे को भी उपयोग में लाने की अनुमति दे सकेंगे।
* इस अनुमति के साथ कि स्ट्रोलिंग इंडिया डॉट कॉम आपकी सामग्री का उपयोग कर सकता है आप इस बात की पुष्टि करते हैं कि यह सामग्री मौलिक है, किसी की अवमानना नहीं करती और किसी भी तरह से ब्रिटिश क़ानूनों का उल्लंघन नहीं करती है। यह भी कि आपके पास इस सामग्री के उपयोग के अधिकार हैं और यदि इस सामग्री में किसी अन्य व्यक्ति को पहचाना जा सकता है तो आपने उससे अनुमति ले ली है और यदि इसमें 16 वर्ष से कम आयु के बच्चे शामिल हैं तो उनके अभिभावकों की अनुमति भी आपके पास है।
* हम आम तौर पर आपकी सामग्री के साथ आपका नाम प्रकाशित करते हैं जब तक कि आप नाम प्रकाशित न करने का अनुरोध न करें। लेकिन तकनीकी कारणों से ऐसा हर बार संभव नहीं होता। आपकी भेजी गई सामग्री के विवरण जानने और प्रशासनिक कारणों और किसी विशेष परियोजना के संबंध में आपसे संपर्क कर सकती है। यह जानने के लिए कि हम आपसे कम और कैसे संपर्क कर सकते हैं, स्ट्रोलिंग इंडिया डॉट कॉम की गोपनीयता नीति पढ़िए और कुछ स्थानीय नियम भी जो वहाँ लागू होते हैं।
* जब आप स्ट्रोलिंग इंडिया डॉट कॉम को भेजने के लिए सामग्री जुटा रहे हों तो कृपया अपने आपको और दूसरों को ख़तरे में मत डालिए, अनावश्यक जोख़िम मत उठाइए या क़ानून मत तोड़िए।
* यदि आप स्ट्रोलिंग इंडिया डॉट कॉम को ये अधिकार देने को सहमत नहीं हैं तो अपनी सामग्री स्ट्रोलिंग इंडिया डॉट कॉम को मत भेजिए.
* यदि आप समाचार से जुडी कोई सामग्री भेज रहे हैं तो यह याद रखिए कि इसे स्ट्रोलिंग इंडिया डॉट कॉम के सहयोगियों के साथ साझा किया जाएगा, वे प्रतिष्ठित विदेशी समाचार प्रसारक हैं जिन्हें आपकी सामग्री में परिवर्तन का अधिकार नहीं है और न ही इसे किसी मीडिया हाउस या प्रिंट मीडिया को देने का अधिकार है।
* सामग्री भेजने को लेकर यदि आपके पास कोई सवाल है तो आप स्ट्रोलिंग इंडिया डॉट कॉम के सम्पर्क पेज पर जाकर हमसे अपने सवाल पूछ सकते हैं।
* स्ट्रोलिंग इंडिया डॉट कॉम के किसी भी सामुदायिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हुए अपनी राय व्यक्त करने के लिए या ब्लॉग में शामिल होने के लिए आपको अपने आपको रजिस्टर करवाना पड़ सकता है।
इस प्रक्रिया में या स्ट्रोलिंग इंडिया डॉट कॉम में किसी और तरह की भागीदारी के दौरान यदि आप अपने बारे में व्यक्तिगत जानकारी प्रदान करते हैं तो इसे बीबीसी की गोपनीयता नीति के तहत सुरक्षित रखा जाएगा।
सामुदायिक प्रतिभागिता के नियम
* स्ट्रोलिंग इंडिया डॉट कॉम के सामुदायिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए आप निम्नलिखित नियमों का पालन करने के लिए सहमत हैं।
1. आपके पोस्ट के बारे में
a. आपकी सामग्री सुसंस्कृत और रुचि कर हो।
b. बाधाकारी, आक्रामक और अभद्र व्यवहार न हो: सामग्री रचनात्मक और विनम्र हो, दुर्भावना न हो और इसका उद्देश्य समस्या खड़ी करना न हो।
c. ग़ैरक़ानूनी और आपत्तिजनक न हो: ग़ैरक़ानूनी, अवमानना करने वाली, अभद्र, धमकाने वाली, अश्लील, सेक्स से जुड़ी सामग्री, रंगभेद पैदा करने वाली और अन्य तरह से आपत्तिजनक सामग्री स्वीकार नहीं की जाएगी।
d. धैर्य रखे: हो सकता है कि स्ट्रोलिंग इंडिया डॉट कॉम के इस सामुदायिक कार्यक्रम में हर उम्र और क़ाबिलियत के लोग हिस्सा ले रहे हों।
e. स्पैम या विषय से अलग सामग्री न भेजें: हम एक ही सामग्री और मिलती जुलती सामग्री को बार-बार भेजने की अनुमति नहीं देते। किसी भी विषय पर अपनी राय एक से अधिक बार न भेजें। या विषय से हटकर कोई सामग्री भी न भेजें।
f. विज्ञापन या प्रचार सामग्री न भेजें।
g. स्पॉइलर’ नहीं: ऐसी कोई भी सामग्री जिसमें ऐसी जानकारियाँ हो, जो इंडिया के टेलीविज़न पर प्रसारित न की गई हों, को हटा दिया जाएगा, जब तक कि उसे स्पॉइलर की तरह दर्शाया न गया हो और स्पॉइलर के लिए निर्दिष्ट स्थान पर न लिखा गया हो।
h. ऐसी सामग्री जो हिंदी में भेजी गई हो उसे हटा दिया जाएगा, जब तक कि इसकी संबंधित विभाग स्वीकृति न दे।
i. वैयक्तिक नहीं।
j. कोई अनुचित यूज़र नेम का प्रयोग नहीं, जो अभद्र या आक्रामक हो
k. यूआरएल (वेबसाइट का नाम) का प्रयोग तभी किया जा सकता है जब स्थानीय नियम इसकी अनुमति देते हों।
l. शिकायत की सुविधा के दुरुपयोग की अनुमति नहीं: यदि कोई बार-बार ऐसा करता पाया जाता है तो इसके ख़िलाफ़ कार्रवाई हो सकती है।
2. आपका स्ट्रोलिंग इंडिया डॉट कॉम एकाउंट
यदि आप सामुदायिक कार्यक्रम में बाधा पहुँचाने के लिए या किसी अन्य व्यक्ति की असुविधा के लिए कई लॉग इन का उपयोग करते हैं तो आपके एकाउंट के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जा सकती है।
स्ट्रोलिंग इंडिया डॉट कॉम के सभी एकाउंट एक वैध व्यक्तिगत ईमेल पते के साथ ही रजिस्टर होने चाहिए जिससे कि किसी विशेष कार्यक्रम से संबंधित ईमेल आपको भेजे जा सकें। किसी दूसरे के नाम पर या अस्थाई नाम से रजिस्टर किए एकाउंट को बिना सूचना के बंद कर दिया जाएगा। यदि कोई पाठक ऐसे ईमेल का उपयोग कर रहे हैं जो वैध नहीं है तो हम उनसे ईमेल की पुष्टि करने को कह सकते हैं।
स्ट्रोलिंग इंडिया डॉट कॉम ऐसे एकाउंट को बंद करने का अधिकार सुरक्षित रखती है जो ग़लत आईपी एड्रेस का उपयोग करते हुए अपने आपको रजिस्टर करता है जिससे कि वह कई नामों से बीबीसी एकाउंट खोल सके, या कोई व्यक्ति यदि भारत में नहीं है और बताए कि वह भारत में है या वह स्ट्रोलिंग इंडिया डॉट कॉम की सेवाओं को किसी भी तरह से बाधित करने का प्रयास कर रहा हो।
3. सुरक्षा
हमारी सलाह है कि स्ट्रोलिंग इंडिया डॉट कॉम के किसी भी सामुदायिक कार्यक्रम में आप अपने बारे में या किसी अन्य व्यक्ति के बारे में व्यक्तिगत जानकारी न दें।
4. क़ानूनी आवश्यकताएँ
आप स्ट्रोलिंग इंडिया डॉट कॉम समुदाय को ऐसी कोई जानकारी न भेजें या साझा न करें जो किसी की अवमानना करता हो या वह ग़ैरक़ानूनी हो। इसमें इबारत, ग्राफ़िक, ऑडियो और वीडियो सभी शामिल हैं।
स्ट्रोलिंग इंडिया डॉट कॉम समुदाय को ऐसी कोई भी सामग्री भेजना प्रतिबंधित है जिसका उद्देश्य कोई ग़ैरक़ानूनी कार्य करना या उसे बढ़ावा देना हो।
आप इस बात से सहमत है कि आप स्ट्रोलिंग इंडिया डॉट कॉम को सिर्फ़ वही सामग्री भेजेंगे जो मौलिक हो। स्ट्रोलिंग इंडिया डॉट कॉम या उसके सहयोगी के कॉपीराइट, ट्रेडमार्क, गोपनीयता नीति और व्यक्तिगत अधिकारों का हनन नहीं करेंगे।
5. यदि आपकी उम्र 16 से कम है।
कृपया स्ट्रोलिंग इंडिया डॉट कॉम समुदाय में हिस्सा लेने से पहले अपने माता-पिता या अभिभावक की अनुमति ज़रुर ले लें।
अपने बारे में या किसी और के बारे में कोई भी व्यक्तिगत जानकारी किसी को न दें।उदाहरण के लिए स्कूल का नाम, टेलीफ़ोन नंबर, अपना पूरा नाम, घर का पता और ईमेल का पता।
6. यदि आप नियम तोड़ते हैं।
स्ट्रोलिंग इंडिया डॉट कॉम के सामुदायिक कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए यदि आप किसी नियम का उल्लंघन करते हैं तो आपसे संपर्क किया जाएगा जिससे कि आपको यह सूचना दी जा सके कि आपकी सामग्री का उपयोग क्यों नहीं किया जा रहा है या उसका संपादन क्यों किया गया है।
इससे यह भी हो सकता है कि आपकी सामग्री को जाँचे बिना पन्नों पर न लगाया जाए या फिर स्ट्रोलिंग इंडिया डॉट कॉम के सामुदायिक कार्यक्रम में भाग लेने पर स्थाई रुप से रोक लगा दी जाए।
यदि आप स्ट्रोलिंग इंडिया डॉट कॉम में कोई आपत्तिजनक या आक्रामक सामग्री भेजते हैं या आप स्ट्रोलिंग इंडिया डॉट कॉम में किसी भी तरह की बाधा पहुँचाते हैं या ऐसा बार-बार करने की कोशिश करते हैं तो स्ट्रोलिंग इंडिया डॉट कॉम इसे गंभीरता से लेती है और वह आपके बारे में स्ट्रोलिंग इंडिया डॉट कॉम के पास उपलब्ध जानकारी का उपयोग इसे रोकने के लिए कर सकती है। इसमें आपके नियोक्ता, आपके स्कूल या आपके ईमेल प्रोवाइडर को सूचना देना भी शामिल हो सकता है।
स्ट्रोलिंग इंडिया डॉट कॉम अपने पास यह अधिकार सुरक्षित रखती है कि वह किसी भी सामग्री को वेबसाइट से हटा ले, या किसी भी समय किसी भी कारण से किसी भी एकाउंट के ख़िलाफ़ कार्रवाई करे।
अस्वीकार्यता और क़ानूनी बाध्यताएँ
स्ट्रोलिंग इंडिया डॉट कॉम समुदाय में ज़्यादातर सामग्री इसके सदस्य ने जुटाते हैं।इसमें जो विचार वे प्रकट करते हैं वो उनके अपने हैं जब तक कि यह नहीं कहा जाए कि वे स्ट्रोलिंग इंडिया डॉट कॉम के विचार हैं। स्ट्रोलिंग इंडिया डॉट कॉम में प्रकट किए गए विचारों के लिए किसी भी तरह से स्ट्रोलिंग इंडिया डॉट कॉम ज़िम्मेदार नहीं है।
स्ट्रोलिंग इंडिया डॉट कॉम में दिए गए लिंक से जुड़े किसी भी तीसरी पार्टी की वेबसाइट पर प्रदर्शित सामग्री के लिए भी स्ट्रोलिंग इंडिया डॉट कॉम ज़िम्मेदार नहीं है और न ही वह उन वेबसाइटों पर प्रकाशित सामग्री का अनुमोदन करता है। उनका उपयोग आप अपनी ज़िम्मेदारी पर कीजिए।
सामान्य जानकारियाँ
* यदि किसी राज्य या देश के क़ानूनों के तहत इन नियमों में से कुछ ग़ैरक़ानूनी, अवैध या लागू करने योग्य नहीं दिखाई पड़ते हैं तो उन हिस्सों को नियमों में से हटा दिया जाएगा और इसका शेष हिस्सा प्रभावी माना जाएगा।
* यदि स्ट्रोलिंग इंडिया डॉट कॉम इन नियमों के तहत अपने अधिकारों को लागू करने में विलंब करती है तो इससे उसका अधिकार ख़त्म नहीं हो जाता।
* स्ट्रोलिंग इंडिया डॉट कॉम का उपयोग इंडिया के नियम व शर्तों के आधार पर होता है जिसे इंडिया के क़ानूनों के आधार पर व्याख्यायित किया जा सकता है और यह इंग्लैंड की अदालतों के दायरे में ही आता है।