Menu
पर्यटन स्थल

रोमांच प्रेमियों के लिए स्वर्ग से कम नहीं है सोलंग घाटी

solang valley

पहाड़ों को प्रकृति ने क्या खूब खूबसूरती बक्शी है और बात अगर घाटियों की हो तो फिर क्या कहना। मनाली से चौदह किमी उत्तर पश्चिम में कुल्लू घाटी के शीर्ष पर ऐसी ही खूबसूरत टूरिस्ट साइट स्थित है जिसे लोग सोलंग घाटी (Solang Valley) के नाम से जानते हैं। सोलंग घाटी जितनी अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती है उतनी ही मौसम के लिहाज़ से अच्छी है।

इस जगह पर पहली बार मैं सितम्बर 2013 में गया था और पाया कि ब्यास कुंड और सोलंग गांव के बीच स्थित यह घाटी हिमाचल प्रदेश के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है और मनाली से रोहतांग दर्रे के रास्ते से गुजरने वाले सैलानिओं की नज़र बरबस अपनी तरफ खींचती है। इस जगह पर कोई भी पर्यटक रुके बिना नहीं रह सकता है।

आप इस समय अगर किसी पहाड़ी यात्रा के बारे में सोच रहे हैं। एक खूबसूरत जगह घूमने के साथ साथ साहसिक पर्यटन का भी मज़ा लेना चाहते हैं तो सोलंग घाटी (Solang Valley) आपके लिए सबसे सही विकल्प है।

इस जगह पर पैराग्लाइडिंग, पैराशूटिंग, घुड़सवारी से लेकर ओपन जीपों की सवारी का आनन्द लिया जा सकता है। सर्दियों के दौरान जब घाटी बर्फ से ढकी होती है तो सबसे ज्यादा क्रेज इस जगह पर स्कीइंग के प्रति देखने को मिलता है। इस जगह की प्राकृतिक बनावट और हरे भरे मनमोहक दृश्य पर्यटकों को काफी पसंद आते हैं।

आपको बता दूं कि सोलंग वैली (Solang Valley) का नाम यहां स्थित सोलंग गांव के नाम पर रखा गया है। यह गांव भी बहुत खूबसूरत है, इस जगह पर आना और स्थानीय लोगों से बातें करना आपको अच्छा लगेगा। बातों-बातों में ही मुझे पता चला था कि इस जगह को लोग सोलंग घाटी के साथ-साथ सोलंग नाला के नाम से भी जानते हैं। इस जगह पर आपको प्राचीन पहाड़ी संस्कृति और परम्परा देखने को मिलेगी। इस जगह पर हिंदी, हिमाचली और पहाड़ी भाषाएं बोली जाती हैं।

इस जगह पर एक स्कीइंग ग्राउंड भी स्थित है जहां पर आप आकर प्रशिक्षण ले सकते हैं। आपको बता दूं कि सोलंग वैली (Solang Valley) में कमर्शियल स्कीइंग ग्राउंड की स्थापना सन् 2011 में हुई थी। तब से लेकर अब तक सैकड़ों लोगों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। यहां के ग्लेशियर और बर्फ से ढकी पहाड़ियां बहुत प्रसिद्ध हैं।

सर्दियों में यहां का तापमान 5 से -15 डिग्री सेल्सियस और गर्मियों में 4 से 26 डिग्री सेल्सियस होता है। जिसकी वजह से इस जगह पर विविधतापूर्ण गतिविधियां संचालित होती रहती हैं और पर्यटक सर्दी के साथ-साथ गर्मी में भी इस जगह पर आकर अपनी छुट्टियां व्यतीत करने आते हैं। हां, अगर आप इस जगह पर आते हैं तो मौसम को ध्यान में रखकर अपना बैकपैक बनाए।

इस जगह पर आप घूमने के साथ साथ बहुत सारी साहसिक गतिविधियां कर सकते हैं। यह घाटी आपको एक तरफ जहां पैराग्लाइडिंग, स्कीइंग और ट्रेकिंग का विकल्प देती है वहीं दूसरी तरफ अपने यहां आने वाले सैलानियों को हिडिम्बा देवी, व्यास नदी, रोहतांग दर्रा, अटल टनल, मनु मंदिर, वन विहार नेशनल पार्क, रघुनाथ मंदिर और वशिस्ट कुंड जैसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों को देखने, समझने, जानने का अवसर देती है।

इस जगह पर आने के लिए आपको पहले मनाली आना पड़ता है। मनाली आने के बाद आपको सोलंग घाटी (Solang Valley) में पहुंचने के लिए तरह तरह के साधन मिल जायेंगे। मनाली प्रसिद्ध पर्यटन स्थल होने के नाते देश भरके सभी शहरों से जुड़ा हुआ है। ठहरने के लिए आप चाहें तो मनाली और सोलंग वैली दोनों ही जगह ठीक है।

फिर क्या एक सप्ताह का समय निकलिए, बैकपैक उठाइए और सोलंग घाटी की यात्रा पर निकल जाइए।

travel writer sanjaya shepherd लेखक परिचय

खानाबदोश जीवन जीने वाला एक घुमक्कड़ और लेखक जो मुश्किल हालातों में काम करने वाले दुनिया के श्रेष्ठ दस ट्रैवल ब्लॉगर में शामिल है। सच कहूं तो लिखने और घूमने के अलावा और कुछ आता ही नहीं। इसलिए, वर्षों से घूमने और लिखने के अलावा कुछ किया ही नहीं। बस घुम रहा हूं।