दक्षिण भारत की यात्रा हमारे अनुभवों को जितना विविधतापूर्ण बनाती है उससे भी कहीं ज्यादा खूबसूरत जगहों को जानने और समझने का मौका देती है। दक्षिण भारत के राज्य केरल में स्थित वायनाड एक ऐसी ही जगह है। वायनाड की यात्रा पूरी तरह से ऊर्जा से भर देती है। प्राकृतिक वातावरण और खुशनुमा मौसम ऐसा शमा बांधते हैं कि दिल ठहर जाता है। प्रकृति में मन का यह ठहराव उस वक़्त और भी गहरा हो जाता है जब हम पक्षीपथलम (pakshipathalam) पक्षी अभयारण्य में कदम रखते हैं।
पक्षीपथलम (pakshipathalam) पक्षी अभयारण्य में जाने से पहले डीएफओ से अनुमति लेनी होती है। इससे भी खास बात यह कि ब्रह्मगिरी की पहाड़ियों में स्थित यह एक ऐसा स्थान है जहां पक्षी गुफाओं में रहते हैं। इन सबके अलावा इस जगह पर प्राकृतिक रूप से कई खास और खूबसूरत चीजें दिखाई देंगी जो इस जगह को जन्नत का स्थान दिलाने के साथ-साथ हमारी यात्रा को यादगार बनाती हैं। सही मायने में वायनाड का यह पक्षीपथलम पक्षी अभयारण्य प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है।
इस जगह पर पूरे साल सैलानियों की काफी आवाजाही रहती है। यह अपने यहां आने वाले सैलानियों को निर्जन जंगलों और खड़ी पहाड़ियों का एक रोमांचक अनुभव प्रदान करता है। जिसकी वजह से दूर-दूर से आये लोगों को यहां के शांत वातावरण में समय व्यतीत करना काफी अच्छा लगता है। यहां पर (pakshipathalam) जितनी देर तक ठहरो उतनी देर तक हमारे कानों में चिड़ियों की चहचहाहट के बीच से संगीत का एक शांत स्वर बजता रहता है।
इस जगह पर पहुंचकर ऐसा लगता है कि हम प्रकृति प्रेमियों, ट्रैकर्स और पक्षी पालको की किसी अलग दुनिया में आ गए हैं। यह काफी बड़ा अभयारण्य है जो 7 किमी लंबा और थिरुनेली जंगल तक फैला हुआ है। इस जगह पर भरपूर जैव विविधता दिखाई देती है। रॉक कट गुफाओं में घूमना और तरह-तरह के पक्षी देखना रोमांचित कर देता है। यह अभयारण्य, विशाल बोल्डर, गहरी गुफाओं, पौधों की दुर्लभ प्रजातियों, पक्षियों और यहां पाए जाने वाले जानवरों से घिरा अपना एक अलहदा संसार रचता है।
इस जगह पर आने वालों को अभयारण्य निर्जन जंगलों, झरनों और खड़ी पहाड़ियों का एक रोमांचक अनुभव प्रदान करता है। इस जगह पर पहुंचकर आप सुंदर पक्षियों और जंगली जानवरों को देख सकते हैं, आप पेड़ों से घिरे हुए तंग संकरे रास्ते से गुजरते हैं। यह साहसिक पर्यटन में रूचि रखने वालों की एक पसंदीदा जगह है। जगह-जगह पर ट्रेकर्स आपको कैंपिंग करते दिख जायेंगे। इस जगह पर आपको जगह-जगह पर ट्री हाउस भी दिख जायेंगे। यह ट्री हॉउस काफी खूबसूरत और पर्यावरण के अनुकूल होते हैं। इस जगह पर ठहरना आपको एक अलग अनुभव देगा।
इस जगह पर घूमने टहलने की अन्य जगहों में आप कुरुव द्वीप, वीथिरी, सुचिपारा फाल, वाणासुर सागर डैम, चेम्ब्रा पीक, एडक्कल की गुफाओं में भी जा सकते हैं। इन जगहों पर रॉक क्लाइम्बिंग, रैपलिंग, नेचर वॉक प्रमुख गतिविधियों में शुमार है जिनका हिस्सा आप भी बन सकते हैं। पक्षीपथलम (pakshipathalam) पक्षी अभयारण्य में जाने से पहले आपको डीएफओ से अनुमति लेनी होगी।
इस जगह पर पहुंचने अथवा घूमने की इच्छा रखने वालों को मैं बता दूं की नजदीकी हवाई अड्डा कोझिकोड और रेलवे स्टेशन कोज़िक्कोड़े है जहां से वायनाड के लिए आपको टैक्सी मिल जाएगी। इस जगह पर सड़क मार्ग से भी पहुंचा जा सकता है। आसपास के सभी बड़े और महत्वपूर्ण शहरों से बस सेवा मौजूद है। ट्री हाउस के अलावा भी वायनाड में ठहरने के लिए आपको हर तरह के होटल और रिसोर्ट मिल जाते हैं।
दोस्तों, आशा करता हूं कि यह लेख आप लोगों को पसंद आया होगा। मेरी कोशिश हर दिन आपको कुछ नया देने की रहती है। आपको लेख पढ़कर कैसा लगा स्ट्रोलिंग इंडिया और अपने इस घुमंतू दोस्त के साथ जरूर बाटें।
हमसे संपर्क करें : अगर आप कोई सूचना, लेख या सुझाव हम तक पहुंचाना चाहते हैं तो इस ईमेल आईडी पर भेजें: indiastrolling@gmail.com