Menu
पर्यटन स्थल

हैवलॉक द्वीप: अंडमान के दिल की धड़कन

Havelock Island

अंडमान निकोबार द्वीप की यात्रा किसी भी यात्री के लिए एक बहुत बड़े सपने के सच होने सरीखी होती है। मेरे लिए भी यह जगह कुछ साल पहले तक एक सपने की तरह ही थी। 2016 से पहले मैंने इस जगह को सिर्फ और सिर्फ तस्वीरों में देखा था। पहली बार जब इस द्वीप की यात्रा की तो पाया कि सचमुच यह जगह अद्भुत और अविश्वसनीय है। ख़ासकर, हैवलॉक द्वीप (Havelock Island) जिसे अंडमान के दिल की धड़कन कहा जाता है। मेरे लिए वह एक अविस्मरणीय यात्रा थी जो आज भी स्मृतियों में रह गई है।

इस द्वीप (Havelock Island) की भौगोलिक स्थित, इसके आकर्षण और यहां प्राप्त होने वाला आनंद इसे एक अद्भुत और अद्वितीय बनाने का कार्य करते हैं। यही कारण है कि अंडमान आने वाले यात्रियों की जिजीविषा हैवलॉक द्वीप को देखने की रहती है। आपको बता दूं कि 113 वर्ग कि.मी क्षेत्र में फैला यह द्वीप पोर्ट ब्लेयर के उत्तर-पूर्व में 39 कि.मी की दूरी पर स्थित है। इस द्वीप पर पसरी हरियाली और सफेद बालू से भरे तट इस स्थल को दुनिया भर के खूबसूरत पर्यटन स्थलों में शुमार करते हैं।

इस जगह का (Havelock Island) वैश्विक महत्व 2004 में तब बढ़ा जब विश्व की प्रतिष्ठित टाइम्स मैगज़ीन ने यहां स्थित पश्चिमी तट के तट नम्बर ७ को एशिया का सर्वोत्तम तट घोषित किया। तभी भारत सरकार ने इस जगह पर पर्यावर्णीय पर्यटन विकसित करने का खूबसूरत निर्णय लिया और यहां के तट पूरी दुनिया भर में प्रसिद्ध हो गए। इस द्वीप पर गोविन्दा नगर, विजय नगर, श्याम नगर, कृष्ण नगर और राधा नगर नाम से कुल पांच गांव हैं जिनके समुंद्री तट अपने आप में बहुत अलग हैं। वर्तमान में इस जगह पर विदेशी सैलानियों की भरमार रहती है।

इतिहास में जाएं तो इस बात का जिक्र मिलता है कि इस द्वीप (Havelock Island) का नाम ब्रिटिश सैन्य कमांडर हेनरी हैवलॉक के नाम पर है, जिसने भारत में सन् 1857 की क्रांति को बर्बर तरीके से कुचल कर दबा दिया था। हैवलॉक द्वीप के कई निवासी बांग्लादेश स्वाधीनता युद्ध के दौरान आये शरणार्थी और उनके वंशज हैं, जिन्हें इस जगह पर भारत सरकार ने बसाया था। इस जगह पर अगर आप आने का विचार बना रहे हैं तो आपको बता दूं कि यह जगह पोर्ट ब्लेयर से 55 कि.मी की दूरी पर उत्तरी पूर्वी दिशा में स्थित है। पोर्ट ब्लेयर से हैवलॉक द्वीप के लिए दिन में 2 या 3 बार नियमित समय पर फैरी की सेवा उपलब्ध है। आप चाहें तो पोर्ट ब्लेयर से पवन हंस चौपर द्वारा भी हैवलॉक पहुंच सकते हैं।

इस जगह पर आकर आप समुद्री आबोहवा का आनंद लेने के साथ-साथ कई तरह की समुद्री एडवेंचर से जुड़ी गतिविधियों का मज़ा ले सकते हैं। अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं और एक शांत फ़िज़ा में समय बिताना चाहते हैं तो हैवलॉक आपके लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। रोमांच के साथ-साथ यहां रोमांस के लिए भी कपल आते हैं।

सैर करते हुए हैवलॉक द्वीप (Havelock Island) की खूबसूरती को देखना बढ़िया लगता है, सुन्दर समुंद्री तट, तटों पर बसे छोटे होटल मन को लुभाते हैं। यहां के तटों की सफ़ेद रेत, समुन्द्र का नीला पानी और लजीज सीफूड कभी नहीं भूलने वाले अनुभव देते हैं। इस जगह पर पैदल घूमने के अलावा आप सौ रुपये देकर रिक्शे की भी सवारी कर सकते हैं। इस जगह पर टैक्सी और बाइक भी किराये पर मिल जाती है जिसके लिए आपको चार सौ रूपये तक खर्च करना पड़ सकता है।

आपको यदि मेरी तरह स्कूबा डाइविंग पसंद है तो पोर्ट ब्लेयर की बजाय हैवलॉक (Havelock Island) में करें यहां पर स्कूबा डाइविंग बहुत किफायती है और हर तरह के लोगों के लिए डाइविंग की सेवा उपलब्ध है। स्कूबा डाइविंग का असल रोमांच समुन्द्र के अन्दर बसते जीवों को देखने में है और पानी के अंदर का यह संसार मुझे बहुत ही खूबसूरत लगता है। हैवलॉक द्वीप पर स्कूबा डाइविंग के अलावा ट्रैकिंग भी बहुत लोकप्रिय है, जिसे आप आजमा सकते हैं।

अंड़मान निकोबार के सभी द्वीपों पर आपको अपने बजट के हिसाब से रहने के और खाने के विकल्प मिल जायेंगे। यदि आप अंडमान की यात्रा पर हैं तो हैवलॉक जाना बिलकुल भी नहीं भूलें।

दोस्तों, आशा करता हूं कि यह लेख आप लोगों को पसंद आया होगा। मेरी कोशिश हर दिन आपको कुछ नया देने की रहती है। आपको लेख पढ़कर कैसा लगा स्ट्रोलिंग इंडिया और अपने इस घुमंतू दोस्त के साथ जरूर बाटें।

हमसे संपर्क करें : अगर आप कोई सूचना, लेख या सुझाव हम तक पहुंचाना चाहते हैं तो इस ईमेल आईडी पर भेजें: indiastrolling@gmail.com

travel writer sanjaya shepherd लेखक परिचय

खानाबदोश जीवन जीने वाला एक घुमक्कड़ और लेखक जो मुश्किल हालातों में काम करने वाले दुनिया के श्रेष्ठ दस ट्रैवल ब्लॉगर में शामिल है। सच कहूं तो लिखने और घूमने के अलावा और कुछ आता ही नहीं। इसलिए, वर्षों से घूमने और लिखने के अलावा कुछ किया ही नहीं। बस घुम रहा हूं।