Menu
मार्गदर्शन

बजट ट्रिप के लिहाज से देश की 5 प्रमुख जगहें

Budget Friendly Places India

Budget Friendly Places: घूमने के लिए दुनिया में एक से बढ़कर एक खूबसूरत जगहें हैं पर यात्रा पर होने वाला खर्च इतना ज्यादा होता है कि हम सब यात्रा करने से चूक जाते हैं। आज मैं आपको देश के कुछ ऐसे टूरिस्ट डेस्टिनेशन के बारे में बताने वाला हूं जो खूबसूरत होने के साथ साथ बजट फ्रेंडली भी हैं। आप इन जगहों पर कम बजट में भी खूब अच्छी तरह से घूम सकते हैं।

आपको बता दूं कि बजट ट्रिप के कई फायदे हैं। एक तो आप अच्छे से घूम पाते हैं, दूसरा होने वाले खर्च आपको परेशान नहीं करते। इसका एक फायदा यह भी है कि आप लम्बी और बड़ी यात्राओं के बारे में भी सोच पाते हैं क्योंकि कहीं न कहीं हमें यह बात समझ में आ जाती है कि यह हमारे बजट के अंदर होने वाला है।

इस क्रम में मैंने देश के पांच बेहतरीन शहर चुने हैं। यह सभी जगहें टूरिस्ट फ्रेंडली हैं। इन जगहों पर आपको रहने के लिए सस्ते और अच्छे से विकल्प मिल जायेंगे। खाने के लिए आपको ज्यादा सोचना नहीं पड़ेगा। इन जगहों पर देशी विदेशी सैलानियों का आना जाना लगा रहता है इसलिए घूमने का खर्च भी कम आएगा।

धर्मशाला हिमाचल (Budget Friendly Places)

हिमाचल से टूरिस्ट फ्रैंडली जगह कहीं आपको नहीं मिलेगी। यहां के लोग आपके ट्रैवेल सेंटीमेंट को समझते हैं और आपका भरपूर ख्याल रखते हैं। हिमाचल घूमते हुए आपको कभी भी, कहीं भी, कुछ भी असहज नहीं लगेगा। रही बात धर्मशाला की तो यह बहुत ही बजट फ्रैंडली जगह (Budget Friendly Places) है। हिमालय की धौलाधार पर्वत श्रृंखलाओं में बसा धर्मशाला हिमाचल प्रदेश का दिल कहा जाता है।  इस जगह पर पूरे साल पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है और यह जगह टूरिस्ट डेस्टिनेशन के साथ साथ तरह तरह के एक्टिविटी के लिए भी जानी जाती है।

क्या करें : धर्मशाला में बुद्धिस्ट और तिब्बतियन कल्चर, बीर-बिलिंग में पैरा-ग्लाइडिंग, त्रियुंड में ट्रेकिंग और कैंपिंग का भरपूर लुत्फ़ उठाया जा सकता है।

कहां घूमें :  क्रिकेट स्टेडियम, युद्ध स्मारक, डल झील, नाडी धर्मशाला, त्रियुंड, ज्वालामुखी देवी मंदिर, भाग्सू फॉल्स, नामग्याल मठ, मैकलोडगंज।

आवागमन : नजदीकी रेलवे स्टेशन पठानकोटऔर एयरपोर्ट है गग्गल है जो कांगड़ा में स्थित है।

कहां ठहरें : रहने के सभी तरह के छोटे बड़े होटल, ट्रेवल हॉस्टल और कैंपिंग साइट मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें : बौद्धिज्म और तिब्बतियन कल्चर का अद्भुत केन्द्र धर्मशाला !

ऋषिकेश उत्तराखंड (Rishikesh Budget trip)

नदी और पहाड़ हर किसी को आकर्षित करते हैं। साथ ही धर्म और अध्यात्म जुड़ जाए तो क्या कहने। ऋषिकेश एक ऐसी ही बजट फ्रैंडली जगह (Budget Friendly Places) है। वैसे आपको बता दूं कि ऋषिकेश को योगा कैपिटल ऑफ़ वर्ल्ड कहा जाता है। अगर आप किसी आश्रम में जाकर योग और ध्यान करना चाहते हों या गंगा की तेज धाराओं में राफ्टिंग, तो ऋषिकेश आपके लिए अच्छी चॉइस हो सकती है। इस जगह पर आपको दुनिया भर के घुमक्कड़ मिल जायेंगे। भारत आने वाले ज्यादातर विदेशी यात्री ऋषिकेश जरूर आते हैं। यहां से ही उत्तराखंड का पहाड़ी क्षेत्र शुरू होता है।

क्या करें : ऋषिकेश में आप सभी तरह के साहसिक पर्यटन का लुत्फ़ ले सकते हैं, योग और अध्यात्म कर सकते हैं, ट्रेकिंग और रिवर रॉफ्टिंग के भी विकल्प आपको मिल जायेंगे।

कहां घूमें : लक्ष्मण झूला, त्रिवेणी घाट, स्वर्ग आश्रम, नीलकंठ महादेव मंदिर, कैलाश निकेतन मंदिर, मोहनचट्टी।

आवागमन : नजदीकी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश है और एयरपोर्ट है जॉली ग्रांट, देहरादून।

कहां ठहरें : रहने के सभी तरह के छोटे बड़े आश्रम, होटल, कैंपिंग साइट और ट्रेवल हॉस्टल मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें : ऋषिकेश : गंगा नदी के तट पर बसा एक पवित्र तीर्थस्थल

जैसलमेर राजस्थान (Budget Friendly Places)

कभी कभी मुझे लगता है कि रेगिस्तान पहाड़ के ही छोटे रूप हैं और बात थार के रेगिस्तान की हो तो सबसे पहला नाम जेहन में जैसलमेर का आता है। जैसलमेर एक बहुत ही ख़ूबसूरत और बजट फ्रैंडली जगह (Budget Friendly Places) है। अगर आपको रेत, किले और ख़ूबसूरत हवेलियां देखना हो तो यह आपके लिए परफेस्ट हॉलिडे डेस्टिनेशन हो सकता है। यहां पर सिटी में ही आपको काफी कुछ देखने को मिल जायेगा। दिन में जैसलमेर किला देखने के बाद राजस्थान की संस्कृति का मजा लेने के लिए सम के रेगिस्तान की ओर निकल जाएं। सैम गांव में ठहरना, कैमल सफारी करना आपको पूरी तरह आनंद से भर देगा।

क्या करें : मीलों फैले रेगिस्तान में ऊंट की सवारी करते हुए रेत के टीलों के पीछे ढलते सूरज को देखने का अहसास अलौकिक होता है। रात में रेगिस्तान में तारों भरे आसमान के नीचे कैंपिंग कर सकते हैं।

कहां घूमें : जैसलमेर शब्द का मतलब है “जैसल का पहाड़ी किला”,जो भारत का एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण है। यह शहर जैसलमेर किले के लिए जाना जाता है, जो एक जीवित किला है। कुलधारा, अमर सागर,  सैम सैंड ड्यून्स, जैसलमेर युद्ध संग्रहालय, गडीसर झील, पटवों की हवेली, नाथमल जी की हवेली, सलीम सिंह की हवेली, बड़ा बाग, थार विरासत संग्रहालय, इंडो पाक बोर्डर आदि।

आवागमन :  नजदीकी रेलवे स्टेशन जैसलमेर है और एयरपोर्ट है जोधपुर।

कहां ठहरें : रहने के सभी तरह के छोटे बड़े होटल और ट्रेवल हॉस्टल मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें : जैसलमेर : थार रेगिस्तान में सुनहरे टीलों पर बसा एक खूबसूरत शहर

जयपुर राजस्थान (Jaipur Budget Trip)

देश के सबसे बड़े राज्य की राजधानी के रूप में विख्यात जयपुर राजस्थान का सबसे बडा शहर है। देश दुनिया भर में इस शहर की पहचान पिंक सिटी अथवा गुलाबी नगरी के रूप में होती है। यह बहुत ही बजट फ्रैंडली जगह (Budget Friendly Places) है और अपनी मेहमानवाजी और राजसी ठाठबाठ के लिए जाना जाता है। जयपुर की स्थापना आमेर के महाराजा सवाई जयसिंह ने की थी। यूनेस्को द्वारा जुलाई 2019 में जयपुर को वर्ल्ड हेरिटेज सिटी का दर्जा दिया गया है जिससे इस शहर की अहमियत और भी बढ़ जाती है। यहां पर लोग घूमने के साथ साथ शॉपिंग के लिए भी आते हैं।

क्या करें : जयपुर में घूमने के अलावा यहां के इतिहास को समझ सकते हैं, यहां की संस्कृति को समझ सकते हैं, खानपान का लुत्फ़ ले सकते हैं, कुछ लोग तो यहां पर शादी के लिए भी आते हैं।

कहां घूमें : बिड़ला मंदिर, खाटू श्याम मंदिर, राम निवास उद्यान, जयगढ़ किला, आमेर का किला, जल महल, नाहरगढ़, जंतर मंतर, हवा महल आदि जगहें काफी पॉपुलर हैं।

आवागमन :  नजदीकी रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट जयपुर है।

कहां ठहरें : रहने के सभी तरह के छोटे बड़े होटल और ट्रेवल हॉस्टल मौजूद हैं।

चोपता उत्तराखंड (Budget Friendly Places)

पिछले कुछ सालों में चोपता की तरफ देशी यात्रियों का रुझान काफी बढ़ा है और यह पहाड़ घूमने वालों के लिए पहली प्राथमिकता बन गया है। चोपटा एक बजट फ्रैंडली जगह (Budget Friendly Places) है और अपने यहाँ स्थित तरह तरह के परतन स्थलों के लिए जाना जाता है। समुद्री तल से लगभग 2680 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह जगह बहुत ही ख़ूबसूरत है। कुछ लोग यहां की प्राकृतिक सुंदरता और हरे भरे घास के मैदानों को देखकर इसे मिनी स्विट्ज़रलैंड की संज्ञा देते हैं।

क्या करें : चौखम्बा, त्रिशूल और नंदा देवी जैसी पर्वत श्रृंखलाओं का शानदार नजारा देख सकते हैं। यह जगह तुंगनाथ मंदिर के लिए प्रसिद्ध है। चोपटा से 3.5 किमी की ट्रैकिंग कर के तुंगनाथ मंदिर पहुंचा जा सकता है।

कहां घूमें : केदारनाथ के अलावा मध्यमहेश्वर मंदिर, कल्पेश्वर मंदिर और कंचुला कोरक कस्तूरी मृग अभयारण्य इस गंतव्य के अन्य विख्यात पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र हैं।

आवागमन :  नजदीकी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश और एयरपोर्ट देहरादून है।

कहां ठहरें : रहने के सभी तरह के छोटे बड़े होटल और कैंपिंग साइट मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें : चोपता: एक पहाड़ी यात्रा जो आपको कर देगी रोमांचित

दोस्तों, आशा करता हूं कि यह लेख आप लोगों को पसंद आया होगा। मेरी कोशिश हर दिन आपको कुछ नया देने की रहती है। आपको लेख पढ़कर कैसा लगा स्ट्रोलिंग इंडिया और अपने इस घुमंतू दोस्त के साथ जरूर बाटें। 

हमसे संपर्क करें : अगर आप कोई सूचना, लेख, ऑडियो-वीडियो या सुझाव हम तक पहुंचाना चाहते हैं तो इस ईमेल आईडी पर भेजें: indiastrolling@gmail.com 

travel writer sanjaya shepherd लेखक परिचय

खानाबदोश जीवन जीने वाला एक घुमक्कड़ और लेखक जो मुश्किल हालातों में काम करने वाले दुनिया के श्रेष्ठ दस ट्रैवल ब्लॉगर में शामिल है। सच कहूं तो लिखने और घूमने के अलावा और कुछ आता ही नहीं। इसलिए, वर्षों से घूमने और लिखने के अलावा कुछ किया ही नहीं। बस घुम रहा हूं।