Menu
घुमक्कड़ी

मौसम से प्यार है तो धनौल्टी से अच्छा कुछ भी नहीं!

Dhanaulti Mussoorie Uttarakhand

धनौल्टी मसूरी (Dhanaulti Mussoorie) : हम इंसान ज्यादातर यात्रायें अपने जीवन में रोमांच भरने के लिए करते हैं परन्तु हर बार ऐसा नहीं होता है। कई बार हम अपने दिन प्रतिदिन की ऊबन से निजात पाने और अपनी मन की शांति के लिए भी यात्रायें करते हैं। एक ऐसी जगह पर जाना चाहते हैं जहां जाकर जीवन की आपाधापी से निजात और मन को सकून मिल सके।

धनौल्टी यात्रा के अनुभव

मैंने इस जगह की पहली बार नवम्बर 2016 में यात्रा की थी उसके बाद कई बार जाना हुआ। हर बार वही सुख और सकून मिला जो पहली यात्रा के दौरान मिला था। सबसे अच्छी बात यह की यह जगह चम्बा और मसूरी के मार्ग पर पड़ती है और मसूरी से सिर्फ 20-25 किलोमीटर की दूरी पर है। साथ ही साथ यह सभी बड़े शहरों से जुड़ी हुई है। इस जगह पर पहुंचने के लिए देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और मसूरी से बस सेवा मौजूद है। यह बसें आपको डायरेक्ट आपके गंतव्य (Dhanaulti Mussoorie) पर छोड़ देंगी जहां आप अपनी छुट्टियों को अच्छे से एन्जॉय कर सकते हैं।

धनौल्टी में क्या है ख़ास ?

इस जगह पर आप धनौल्टी (Dhanaulti Mussoorie) घूमने के साथ साथ दून घाटी का नजारा भी अच्छे से देख सकते हैं। मौसम साफ हो तो दून घाटी का सौंदर्य यहां से देखते ही बनता है। इसके अलावा धनौल्टी का इको पार्क काफी प्रसिद्ध है, इस जगह पर जाकर आप प्रकृति के अद्भुत सौंदर्य को देख सकते हैं। आपको इस जगह पर मसूरी वन विभाग द्वारा बनाये गए छोटे छोटे हट मंत्रमुग्ध कर देंगे, इन्हें देखना और इनमें ठहरना आपको काफी अच्छा लगेगा।

यह जगह खेती किसानी की दृष्टि से देखी जाती है। इस जगह पर आलू की खेती भरपूर होती है। धनौल्टी लोगों के बीच आलू की खेती के लिए भी जाना जाता है।

धनौल्टी में क्या क्या कर सकते हैं ?

इस जगह पर घूमने टहलने, मौसम को एन्जॉय करने के अलावा आप कैम्पिंग और ट्रैकिंग का भी मज़ा ले सकते हैं। अगर आपको पहाड़ की चढ़ाई करना पसंद हो इस जगह पर आप रॉक क्लाइम्बिंग का मज़ा ले सकते हैं। ये काफी रोमांचित करने वाला अनुभव होता है इसके अलावा आप रिवर क्रॉसिंग और हाईकिंग का भीलुत्फ़ उठा सकते हैं। इस जगह (Dhanaulti Mussoorie) पर आपको कैंपिंग और ट्रैकिंग के भी विकल्प मिल जायेंगे।

धनौल्टी के पर्यटन स्थल

इस जगह पर कई सारे पर्यटन स्थल भी हैं जो यहां आने वाले पर्यटकों को खूब भाते हैं और उनकी घुमक्कड़ी को मज़ेदार बना देते हैं। आप धनौल्टी आकर नए बसाये गए टिहरी शहर को देख सकते हैं। न्यू देहरी टाउनशिप की बसावट को देखना आपको रोमांचित कर देगा। धार्मिक आस्था रखने वाले लोगों के लिए दशावतार मंदिर की यात्रा करना अपने आप में बहुत ज्यादा आत्मिक शांति देने वाला होगा।

माताटीला डैम का अद्भुत नज़ारा आपको खूब भायेगा। आप धनौल्टी आकर बरेहिपानी झरने को देख सकते हैं। देवगढ़ फोर्ट इस जगह के सबसे ज्यादा आकर्षण वाली जगहों में आती है। आप इस जगह पर पहुंचकर और जोरांदा फाल्स का भी मज़ा ले सकते हैं।

धनौल्टी के कुछ प्रसिद्ध स्थल

दशावतार मंदिर : धनौल्टी में स्थित यह विष्णु भगवान का मंदिर है। इस मंदिर की डिज़ाइन और आर्किटेक लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जाता है। यह मंदिर एक तरफ जहां आपने मन में धर्म और आस्था का भाव भरेगा, वहीं दूसरी तरफ अपनी खूबसूरत बनावट से आपको मंत्रमुग्ध कर देगा।

देवगढ़ फोर्ट : सोलहवीं शताब्दी में बना देवगढ़ किला अपनी प्राचीनता और सुंदरता की वजह से सैलानियों के द्वारा खूब पसंद किया जाता है। दूर से ही देखने पर यह पहाड़ी किले की सुंदरता का एक अद्भुत नमूना पेश करता है। अगर आप धनौल्टी यात्रा का मन बना रहे हैं तो इस किले को जरूर देखें।

धनौल्टी का इको पार्क : धनौल्टी में एक नहीं बल्कि दो इको पार्क हैं। जिन्हें अम्बर और धारा के नाम से जाना जाता है। यह दोनों ही आपको प्रकृति का अनोखा अहसास कराते हैं। आप इस जगह पर आकर प्राकृतिक नज़ारों को देख और एन्जॉय कर सकते हैं।

धनौल्टी एडवेंचर पार्क : धनौल्टी में इको पार्क की ही तरह एक एडवेंचर पार्क भी है जहां पर आप साहसिक पर्यटन से जुड़ी तरह तरह की गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं। इस जगह पर आपको रैप्लिंग, ज़िपलिंग, मोटर बाइकिंग और कैंपिंग का भरपूर मज़ा ले सकते हैं।

सुरकंडा देवी मंदिर : धनौल्टी से थोड़ी ही दूरी पर सुरकंडा माता का प्रसिद्ध मंदिर है। यह मंदिर हमारे 51 शक्तिपीठों में आता है और काफी ऊंचाई पर होने के कारण बहुत ही सुन्दर दृश्य प्रस्तुत करता है। सुरकंडा माता का दर्शन आपकी यात्रा को सुखद के साथ साथ मंगलकारी भी बना देगा।

धनौल्टी का मौसम

मौसम की दृष्टि से देखें तो धनौल्टी (Dhanaulti Mussoorie) सर्दी और गर्मी दोनों ही तरह के मौसम के अनुकूल है। दोनों ही मौसमों में इस जगह पर पर्यटक पहुंचते हैं और गढ़वाल हिमालय की इस अद्भुत जगह को अपने अपने तरीके से एक्सप्लोर करते हैं। आप भी अगर निकलना चाहते हैं तो निकल जाइये। वैसे भी घुमक्कड़ी के लिहाज़ से हर मौसम अनुकूल ही होता है।

दोस्तों, आशा करता हूं कि यह लेख आप लोगों को पसंद आया होगा। मेरी कोशिश हर दिन आपको कुछ नया देने की रहती है। आपको लेख पढ़कर कैसा लगा स्ट्रोलिंग इंडिया और अपने इस घुमंतू दोस्त के साथ जरूर बाटें। 

हमसे संपर्क करें : अगर आप कोई सूचना, लेख, ऑडियो-वीडियो या सुझाव हम तक पहुंचाना चाहते हैं तो इस ईमेल आईडी पर भेजें: indiastrolling@gmail.com 

travel writer sanjaya shepherd लेखक परिचय

खानाबदोश जीवन जीने वाला एक घुमक्कड़ और लेखक जो मुश्किल हालातों में काम करने वाले दुनिया के श्रेष्ठ दस ट्रैवल ब्लॉगर में शामिल है। सच कहूं तो लिखने और घूमने के अलावा और कुछ आता ही नहीं। इसलिए, वर्षों से घूमने और लिखने के अलावा कुछ किया ही नहीं। बस घुम रहा हूं।