Menu
पर्यटन स्थल

हिमालय के हृदय में बसा कुमाऊं का खूबसूरत हिल स्टेशन चौकोरी

beauty-of-Chaukori-Hill-Station

अपनी दिन-प्रतिदिन की व्यस्त जिन्दगी से दूर घूमने जाने के लिए यदि किसी ऐसी जगह की तलाश हो जो शान्त और खूबसूरत हो, जहां से हिमालय की बहुत सारी ऊंची चोटियां दिखाई देती हो तो चौकोरी हिल स्टेशन (Chaukori Hill Station) आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।

पिथौरागढ़ जिले में स्थित चौकोरी हिल स्टेशन (Chaukori Hill Station) उन गिनी चुनी जगहों में आता है जिसे अपने सुखद वातावरण, शांति और प्राकृतिक सुन्दरता के लिए जाना जाता है। यह एक ऐसी जगह है जो अपने यहां आने वाले पर्यटकों के मन और दिल को तरोताजा कर देती है।

इस जगह पर आकर पंचचूली की चोटियों के निर्बाध दृश्यों को देखा जा सकता है। खूबसूरत चाय के बागानों की यात्रा किया जा सकता है। हरे-भरे घास के मैदानों में घुमा जा सकता है। साथ ही ट्रेकिंग, कैम्पिंग और सोलो ट्रैवलिंग जैसी गतिविधियों के लिहाज से भी चौकोरी हिल स्टेशन (Chaukori Hill Station) एक परिपूर्ण जगह है।

हिमालय की अद्भुत पहाड़ियों और वनस्पतियां से घिरी यह जगह कुमाऊं की सबसे बेहतरीन जगहों में आती है और समुद्र तल से ठीकठाक ऊंचाई पर होने के कारण इस जगह से नंदा देवी, नंदा कोट और पंचकुला जैसी खूबसूरत पहाड़ियां दिखाई देती है। चौकोरी (Chaukori Hill Station) में आप खूबसूरत हरे-भरे बागों की सैर करने के साथ चाय के बागान भी देख सकते हैं। कहा जाता है कि इस जगह पर चाय के बगानों की शुरुआत औपनिवेशिक काल के दौरान अंग्रेजों ने की थी।

चौकोरी (Chaukori Hill Station) में ज्यादातर लोग शांति और सकून के साथ समय व्यतीत करने के लिए आते हैं और यहां सूर्योदय का दृश्य देखने लायक होता है। सूर्य की किरणें जब हिमालय की बर्फीली सफेद पहाड़ियों पर पड़ती हैं तो पूरा पहाड़ सोने के समान चमकने लगता है जिसका नजारा देखते ही बनता है। चौकोरी अपने शांतिपूर्ण वातावरण के साथ साथ अपनी भौगोलिक संरचना के लिए भी जाना जाता है जो इसे एक शानदार टूरिस्ट स्पॉट बनाता है। इस जगह पर आकर आप कई जगहों पर घूम और कई तरह की रोमांचक गतिविधियों को एन्जॉय कर सकते हैं।

इस जगह पर नेचर वॉक, फोटोग्राफी और गांव की यात्रा का अच्छा और खुला विकल्प रहता है। जैसा की मैंने आपको बताया कि चौकोरी एक हिल स्टेशन है जो हिमालय पहाड़ियों के साथ हरी-भरी वनस्पतियों से घिरा है, इसलिए आप यहां प्रकृति के बीच सैर करने का लुत्फ उठा सकते हैं। यह आपके लिए एक शानदार अनुभव हो सकता है।

पहाड़ पर फोटोग्राफी का अपना एक अलहदा ही मज़ा है और जगह चौकोरी जैसी हो तो फिर क्या ही कहना। यह फोटोग्राफी के लिहाज से एक खूबसूरत जगह है और आप नंदा देवी, नंदा कोट, चौखंबा और पंचकुला पहाड़ियां को कैमरे में उतारकर अपने फोटोग्रामी के शौक को भी पूरा कर सकते हैं।

गांव भ्रमण का सीधा सीधा मतलब होता है लोक और जीवन को जानना। चौकोरी (Chaukori Hill Station) एवं गांव का भ्रमण करके आप कुमाऊंनी कला, संस्कृति और परंपराओं को समझने को अच्छी तरह से समझ सकते हैं। अगर पहाड़ी जीवन और संस्कृति को करीब से देखना और महसूस करने चाहते हैं तो यहां के आसपास के ग्रामीण इलाकों में जरूर जाएं।

चौकोरी (Chaukori Hill Station) में आप प्राकृतिक स्थलों की सैर के अलावा आसपास के धार्मिक स्थलों के दर्शन भी लोग करने जाते हैं। कपिलेश्वर महादेव मंदिर पिथौरागढ़ के सौर घाटी में स्थित है। भगवान शिव को समर्पित यह मंदिर काफी लोगों की आस्था का केंद्र है। इसी तरह से गंगोलीहाट स्थित महाकाली मंदिर के दर्शन के लिए भी लोग जाते हैं। यह मां कालीका का एक प्रसिद्ध मंदिर है जो देवदार के जंगलों के मध्य स्थित है।

इस सब के अलावा यहां आसपास के इलाको में और भी की प्रसिद्ध मंदिर है जहां के दर्शन आप चौकोरी यात्रा के दौरान कर सकते हैं। पाताल भुवनेश्वरी, अर्जुनेश्वर शिव मंदिर,कलिनाग, बाशुकिनाग, फेनिनाग, पिंगलेनाग, मुस्तमानु मंदिर, हरिनाग मंदिर, घुंसेरा देवी मंदिर, चिनेश्वर जलप्रपात जैसी जगहों पर भी जा सकते हैं।

इस जगह यानि कि चौकोरी हिल स्टेशन (Chaukori Hill Station) पहुंचने के लिए परिवहन के सभी तरह के साधन मौजूद हैं। यहां का नजदीकी हवाईअड्डा पिथौरागढ़ का नैनी सैनी और देहरादून स्थित जॉली ग्रांट एयरपोर्ट है। रेल मार्ग के लिए आप काठगोदाम रेलवे स्टेशन का सहारा ले सकते हैं। सड़क मार्गों से आना चाहें तो चौकोरी राज्य के कई बड़े शहरों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है।

travel writer sanjaya shepherd लेखक परिचय

खानाबदोश जीवन जीने वाला एक घुमक्कड़ और लेखक जो मुश्किल हालातों में काम करने वाले दुनिया के श्रेष्ठ दस ट्रैवल ब्लॉगर में शामिल है। सच कहूं तो लिखने और घूमने के अलावा और कुछ आता ही नहीं। इसलिए, वर्षों से घूमने और लिखने के अलावा कुछ किया ही नहीं। बस घुम रहा हूं।